पटना। राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह से मिलने तिब्बती सांसद उनके पटना आवास पर आए। शिष्टमंडल ने एक ज्ञापन दिया जिसमें तिब्बत की स्वायत्तता और तिब्बत की संस्कृति एवं पहचान को खत्म करने में चीन किस तरह से लगा हुआ है।
शिस्ट मंडल ने यह भी बताया कि चीन तिब्बत पर सांस्कृतिक एवं वैचारिक अतिक्रमण कर तिब्बत की पहचान खत्म करना चाहता है। इसके लिए उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। तिब्बत
समर्थक सर्दलीय संसदीय मंच के पूर्व संयोजक सह राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह लंबे काल तक रहे हैं। राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा तिब्बत की स्वायत्तता और संस्कृति विश्व में एक अलग पहचान रखती है, इसको बनाए रखा जाए, इसमें विश्वास है। इसको बनाए रखने के लिए सिस्ट मंडल ने मुलाकात किया।