वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर एग्रीफीडर एग्रीकल्चरल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के स्टाल की शुभारंभ…… शीघ्र कहलगांव भागलपुर साहिबगंज सहित मालदा मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर भी लगेगी स्टाल
वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर एग्रीफीडर एग्रीकल्चरल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के स्टाल की शुभारंभ…… शीघ्र कहलगांव भागलपुर साहिबगंज सहित मालदा मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर भी लगेगी स्टाल
……………………………………
पीरपैंती (भागलपुर)
पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के भागलपुर साहिबगंज रेलखंड के पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को वन स्टेशन वन प्रोडक्ट की रेलवे की स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने वाली योजना के तहत एग्रीफीडर एग्रीकल्चरल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की स्टाल की शुभारंभ हुई । पीरपैंती प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह , पीरपैंती प्रखंड राजद अध्यक्ष रंजीत साह , एवं पीरपैंती के पूर्व प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर स्टाल का शुभारंभ किया । ज्ञात रहे कि एग्रीफीडर एग्रीकल्चरल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड भारत सरकार एवं बिहार सरकार के स्टार्टअप पॉलिसी 2017 के तहत मान्यता प्राप्त है। एग्रीफीडर लेमन ग्रास चाय के क्षेत्र में बिहार के साथ देश के कई हिस्सों में अपनी पहचान बना चुकी है , और देश के मेट्रो शहरों के अलावा कई बड़े शहरों के बड़े बड़े मॉल में यह लेमन ग्रास का चाय लोगों के लिए उपलब्ध है । लेमन ग्रास की यह चाय अब विदेशों में भी अपनी पहचान बनाने में लगी हुई है एवं एग्रीफीडर की लेमनग्रास चाय की सप्लाई कई अन्य देशों में भी की जा रही है । यह कंपनी भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल के पीरपैंती प्रखंड के कीर्तनियां पंचायत के दुबौली ग्राम में स्थित है । स्टाल के शुभारंभ के अवसर पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रमन कुमार एवं रौनक कुमार के साथ भागलपुर जिले के मुखिया संघ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष झुंपा सिंह प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष वरुण गोस्वामी भाजपा नेता और वायसाई अमित कटारुका , बुधन दुबे , अनिल दुबे , हिरदेश यादव ,राहुल सिंह, पुन्नू सिंह, पंचायत समिति सुधीर पांडे , पीरपैंती स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार , मुन्ना चौबे , मुन्ना दुबे के साथ ब्रजमोहन सेठ भी उपस्थित थे।






