झारखण्डराजनीतिराज्यशिक्षा

राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर साहिबगंज में अभाविप का भव्य आयोजन, मैराथन और संगोष्ठी में उमड़ा युवा उत्साह

छात्र शक्ति का प्रदर्शन: साहिबगंज में युवाओं ने राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ लगाई दौड़, विजेताओं को नगद पुरस्कार और शील्ड से सम्मानित किया गया

रिपोर्ट ~ चुन्नु सिंह 

📍 साहिबगंज | 9 जुलाई 2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) साहिबगंज नगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस एवं संगठन के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को एक भव्य मैराथन दौड़ प्रतियोगिता और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सैकड़ों युवाओं ने भाग लेकर उत्साह और राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया।

मुख्य अतिथि और वक्ता

इस आयोजन में पूर्व विधायक श्री अनंत ओझा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आस्तिक मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष श्री रविकांत, और नगर मंत्री श्री अविनाश साह की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन श्री अविनाश साह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

श्री आस्तिक मिश्रा ने कहा “अभाविप छात्रों को राष्ट्र सेवा के लिए तैयार करता है, न केवल शिक्षा बल्कि नेतृत्व और चरित्र निर्माण की दिशा में भी।”

श्री अनंत ओझा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा “यह आयोजन युवाओं में राष्ट्रीय चेतना और संगठन  की भावना को मजबूत करेगा।”

नगर उपाध्यक्ष रविकांत ने इसे “राष्ट्र निर्माण के लिए छात्र शक्ति का संकल्प” बताया।

मैराथन के विजेता

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सनोज कुमार और क्रांति कुमारी रहे। द्वितीय स्थान लिंटू कुमार और सीमा हेम्ब्रम को मिला, जबकि तृतीय स्थान अमित कुमार और छोटी कुमारी को प्राप्त हुआ। सभी को नगद राशि, शील्ड और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। टॉप 10 में शामिल प्रतिभागियों को भी प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

संगोष्ठी में संगठन के उद्देश्यों पर चर्चा

मैराथन के उपरांत स्टेडियम परिसर में आयोजित संगोष्ठी में “ध्येय यात्रा”, संगठन की कार्यशैली, और छात्रों की सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने अभाविप के ऐतिहासिक योगदान पर भी विस्तृत चर्चा की।

विशिष्ट उपस्थिति

इस कार्यक्रम में चंदन कुमार गुप्ता, इंद्रजीत साह, नयाशा भारती, अंकुश कुमार, निखिल कुमार, बमभोला, आनंद कुमार, विशाल कुमार, सूरज कुमार, आनंद राज, अनंत ठाकुर, कुमार दीपांशु, गौरव कुमार, ज्योति कुमारी, पायल कुमारी, अदिति कुमारी सहित अनेक कार्यकर्ता सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button