बिहार
योग गुरु बाबा रामदेव पर हुआ परिवाद दायर, मुसलमानों के खिलाफ की थी टिप्पणी
मुजफ्फरपुर।समाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने बाबा रामदेव के खिलाफ जिले के सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया है जिसे कोर्ट ने स्वीकार किया और इस मामले में सुनवाई 16 फरवरी को की जानी है। बाबा रामदेवपर इस्लाम धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप है। हाशमी के मुताबिक बाबा रामदेव ने मुस्लिम समुदाय के लोगों पर लव जेहाद सहित कई गंभीर आरोप लगाये हैं। बाबा रामदेव ने मुस्लिम समाज के लोगों के ऊपर धर्म विशेष को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी। साथ ही मुस्लिम लोगों द्वारा हिंदू लड़कियों को फंसाया जाने सहित कई गैर जिम्मेदाराना बयान दिये थे। जिससे आहत होकर मुजफ्फरपुर की कोर्ट में परिवाद को दायर कराया है। परिवादी में मामले बाबा रामदेव के खिलाफ में आईपीसी की धारा 195,295,298(क),298(ख) और 504 के तहत यह मामला को दर्ज कराया है।