यूनाइटेड अरब अमीरात में दुबई के निकट “ममजार बीच” पर भक्ति भाव से होगा छठ पूजा “भोजपुरी परिवार” यूएई की तरफ से , जमकर जुटेंगे बिहार~यूपी और झारखंड के लोग
दुबई
( यूनाइटेड अरब अमीरात) (UAE)
इसी “ममजार बीच” पर होगा छठ पूजा
………………………………………….. यूनाइटेड अरब अमीरात के शहर दुबई के निकट शारजाह बॉर्डर के पास हर वर्ष की भांति “ममजार बीच” पर इस बार छठ पूजा मनाया जाएगा । अपने वतन से दूर देश यूनाइटेड अरब अमीरात (दुबई) में अपनी सभ्यता को वहां के लोगों के बीच रखने के इस प्रयास वहां की एक भोजपुरी परिवार नाम की एक संस्था है । “भोजपुरी परिवार” वहां सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन करते रहती है जिससे कि यूनाइटेड अरब अमीरात के दुबई एवम् वहां के अन्य विभिन्न शहरों में काम करने वाले भारतीयों को अपने दूर देश में रहने वाले परिवारजनों और देश की कमी ना खले । कार्यक्रम में वहां रहने वाले एन आर आई और अस्थाई तौर पर वहां जाकर काम करने वाले हिंदुस्तानी जुटते हैं और एक दूसरे को जानते , पहचानते है । भोजपुरी परिवार नाम की संस्था से बिहार यूपी और झारखंड के असंख्य लोग जुटे हुए हैं । 30 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को छठ पूजा की संध्या अर्घ्य शाम 4 बजे और 31 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को छठ पूजा की सुबह की अर्घ्य आप सुबह 4.30 बजे लाइव प्रसारण खुल्लम खुल्ला खबर की फेस बुक पेज पर आप देख सकेंगे । छठ पूजा कार्यक्रम की देख रेख भोजपुरी परिवार के लोकेश मिश्रा और संतोष भगत के सानिध्य में हो रही है । https://www.facebook.com/khullamkhullakhabar/
लाइव देखने के लिए ऊपर “खुल्लम खुल्ला खबर” फेसबुक पेज के लिंक को खोल कर पेज को लाइक कर लें और फॉलो कर लें।