बिहार

रविशंकर प्रसाद ने किया मां अखंड वासिनी मंदिर का दर्शन

महानवमी पर पटना के पूजा पंडालों में मां दुर्गा का दर्शन करते दिखे सांसद रविशंकर प्रसाद

पटना। पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद लगातार अपने संसदीय क्षेत्र के कही स्थानों का भ्रमण कर रहे है और सभी पंडालों में जाकर मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। इसी दौरान श्री प्रसाद आज शारदीय नवरात्रि के अवसर पर आज महानवमी के दिन मां अखंडवासनी मंदिर और लोदीपुर स्थित मां के दरबार में पूजा अर्चना कर माता रानी का आर्शीवाद प्राप्त किया।

मां अखंड वासिनी मंदिर का दर्शन कर श्री प्रसाद ने बताया की पटना के गोलघर के पास श्री श्री अखंडवासिनी मंदिर में 100 वर्षो से अधिक सालों से लगातार अखंड ज्योत जल रही है। यह ज्योत मामूली नहीं माता की ज्योत है। इसे असम के कामाख्या से यहां लाया गया है। एक में घी और दूसरे में सरसो के तेल का प्रयोग होता है। जो भक्त खास मनोकामना लेकर यहां आते हैं, सरसो का तेल और घी की व्यवस्था देते हैं। श्री श्री अखंडवासिनी मंदिर में मां काली की प्रतिमा के साथ माता की बंगलामुखी प्रतिमा स्थापित है। नवरात्र में यहां सात हल्दी, नौ लाल फूल व एक पॉकेट सिंदूर चढ़ाने की परंपरा है। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। नवरात्र में सप्तमी, अष्टमी और नवमी मिलाकर यहां 50 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने आते हैं। हर दिन त्रिकाल आरती होती है। वैसे हर मंगलवार को यहां पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है। 1914 में झोपड़ीनुमा यह मंदिर आज पटना के प्रमुख शक्ति उपासना स्थलों में एक है।


साथ ही श्री प्रसाद, संसदीय के दीघा विधानसभा अंतर्गत काली बाड़ी मंदिर, न्यू यारपुर, खाजपुरा, पटेल नगर(गांधी मूर्ति), शिवपुरी, मैनपुरा सहित अन्य स्थानों पर तथा कुम्हरार विधानसभा के कंकड़बाग क्षेत्र के बंगाली अखाड़ा,रेंटल फ्लैट, काली मंदिर (हनुमान नगर), मलाही पकड़ी, डिफेंस कॉलोनी, पोस्टल पार्क सहित अन्य पूजा पंडालों में जाकर माता रानी का दर्शन किया और क्षेत्रवासियों को महानवमी की शुभकामनाये दी। माँ से सभी भक्तों, श्रद्धालुओं एवं क्षेत्र वासियों के सुख शांति एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button