झारखण्डराज्यशिक्षा

मॉडल कॉलेज राजमहल में NEP 2020 के तहत नामांकन प्रक्रिया पर कार्यशाला आयोजित

रिपोर्ट ~ चुन्नु सिंह 

राजमहल (साहिबगंज), 08 जुलाई 2025:

मॉडल कॉलेज, राजमहल में मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अंतर्गत सत्र 2025–29 की नामांकन प्रक्रिया को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने की।

मुख्य वक्ता के रूप में NEP नोडल पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार ने विश्वविद्यालय स्तर पर प्राप्त जानकारी को साझा करते हुए नए नामांकन दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब छात्रों को माइनर विषय के स्थान पर “एसोसिएटेड कोर सब्जेक्ट्स” में से चयन करना होगा, और AEC के अंतर्गत हिंदी विषय प्रथम सेमेस्टर में अनिवार्य होगा।

डॉ. कुमार ने नामांकन प्रक्रिया से जुड़े तकनीकी पक्षों को भी सरल भाषा में समझाया, जिससे शिक्षक व कर्मचारी छात्रों को सटीक मार्गदर्शन दे सकें।

प्राचार्य डॉ. सिंह ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय द्वारा की गई पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रक्रिया छात्रों के लिए अधिक पारदर्शी और सुगम बनेगी। उन्होंने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर डॉ. रमज़ान अली (नामांकन प्रभारी), डॉ. विवेक कुमार महतो (परीक्षा नियंत्रक) समेत शिक्षक, कर्मचारी और अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने कार्यशाला को ज्ञानवर्धक और मार्गदर्शक बताया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button