
रिपोर्ट ~ चुन्नु सिंह
राजमहल, साहिबगंज : 14 जुलाई 2025
मॉडल कॉलेज राजमहल में दिनांक 13 जुलाई 2025 सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 तथा UG नामांकन प्रक्रिया पर एक शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के दिशा-निर्देश पर आधारित था।
📚 कार्यशाला की मुख्य बातें:
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने की।
NEP समन्वयक डॉ. अमित कुमार ने विद्यार्थियों को नामांकन प्रणाली, विषय चयन में लचीलापन, मल्टी-डिसिप्लिनरी विकल्प, एवं भारतीय ज्ञान परंपरा जैसे पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अब विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चयन कर सकेंगे, जिससे उनकी शिक्षा अधिक रुचिकर, व्यावहारिक और कैरियर-उन्मुख बन सकेगी।
प्राचार्य डॉ. सिंह ने NEP 2020 में हुए संशोधनों को छात्रहित में एक क्रांतिकारी कदम बताया और विद्यार्थियों से इसका भरपूर लाभ उठाने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमज़ान अली (नामांकन प्रभारी) ने किया।
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. विवेक महतो, दंडाधिकारी भैया बेसरा सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारी, छात्र एवं अभिभावक उपस्थित थे।
कार्यशाला के बाद NEP 2020 के तहत नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई, जिसमें पहले दिन एक दर्जन से अधिक छात्रों ने नामांकन कराया।
📝 UG प्रथम सेमेस्टर 2024 की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न
सोमवार को ही UG प्रथम सेमेस्टर 2024 की विश्वविद्यालय परीक्षा भी महाविद्यालय में शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुई।
प्रथम पाली में 319 परीक्षार्थियों में से 30 अनुपस्थित रहे, जबकि द्वितीय पाली में 168 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।
प्राचार्य डॉ. सिंह ने परीक्षा के सफल आयोजन हेतु सभी परीक्षा कर्मियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, दंडाधिकारियों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया ।