
चुन्नु सिंह
राजमहल (साहिबगंज)
मॉडल कॉलेज राजमहल ने 26 दिसंबर, 2024 को वीर बाल दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने की।
वीर बाल दिवस उत्सव की शुरुआत गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धासुमन अर्पित करके हुई। इसके पश्चात्, सेमिनार हॉल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपने विचारों से वीर साहिबजादों की अद्वितीय शौर्य गाथा को व्यक्त किया।
कार्यक्रम को प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह, डॉ. विवेक कुमार महतो, डॉ. रमज़ान अली, डॉ. अमित कुमार और डॉ. अरविंद्र कुमार पांडे ने संबोधित किया। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के चार पुत्रों और माता जी के बलिदान को याद करते हुए उनके अद्वितीय साहस और धर्म निष्ठा पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि 21 दिसंबर से 27 दिसंबर के दौरान साहिबजादों ने अमानवीय यातनाओं का सामना करते हुए धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
प्रधानमंत्री द्वारा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित करने के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा गया कि यह दिवस युवाओं में आत्मबल, आत्मसम्मान और राष्ट्रप्रेम का संचार करता है। यह बलिदान न केवल सिख धर्म बल्कि समस्त मानवता के लिए प्रेरणादायक है।
छात्र-छात्राओं ने निबंध, भाषण और पोस्टर प्रतियोगिताओं के माध्यम से वीर बाल दिवस का संदेश दिया। कार्यक्रम में सुहानी कुमारी, ज्ञानदेव मंडल, सुजीत कुमार, रेणु कुमारी, कविता, सुनीता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, रंजना कुमारी, शांति, छोटी कुमारी समेत दर्जनों विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर कॉलेज परिवार के कई सदस्य जैसे मोहन कुमार, सुमित कुमार साह, प्रकाश महतो, बबलू हेंब्रम आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने छात्रों को भारतीय इतिहास और संस्कृति के अद्वितीय बलिदानों से प्रेरित किया और उनमें अपनी परंपराओं के प्रति गौरव और संरक्षण का भाव जागृत किया।