
रिपोर्ट ~ चुन्नु सिंह
राजमहल (साहिबगंज) 11 जुलाई
मॉडल कॉलेज राजमहल के पुस्तकालय को शैक्षणिक समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ाते हुए साहिबगंज के उपायुक्त हेमंत सती ने प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्च शिक्षा के लिए उपयोगी पुस्तकों का एक महत्वपूर्ण संग्रह कॉलेज को भेंट किया। यह पहल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह के विशेष अनुरोध और प्रयासों से संभव हुई।
डीसी ने पुस्तकों को सौंपते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और इसे शिक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर एक सकारात्मक कदम बताया।
प्राचार्य डॉ. सिंह ने महाविद्यालय परिवार की ओर से डीसी को पत्र के माध्यम से हृदय से आभार जताया और कहा… “पुस्तक जीवन की सच्ची मित्र होती है। विद्यार्थी जीवन में इससे बड़ा कोई साथी नहीं हो सकता।”
इस पहल पर सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका की कुलपति एवं कुलसचिव ने उपायुक्त को धन्यवाद दिया और प्राचार्य डॉ. सिंह की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम बताया।
प्राचार्य ने जानकारी दी कि पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन शीघ्र ही कुलपति, उपायुक्त और कुलसचिव की गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकालय की ओर आकर्षित करना और अधिकाधिक लाभ दिलाना है।
पुस्तकों के आगमन से विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखा गया। उन्होंने डीसी और प्राचार्य का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह पुस्तकें उनके अध्ययन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगी।
इस अवसर पर पुस्तक अवलोकन के दौरान प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह के साथ पुस्तकालय प्रभारी डॉ. अमित कुमार, शिक्षक डॉ. रमज़ान अली, डॉ. विवेक कुमार महतो, दंडाधिकारी भैया बेसरा, कर्मचारी मोहन कुमार, जयकर, पुस्तक सहायक सुमित कुमार, बबलू हेम्ब्रम, राहुल कुमार, और विद्यार्थी राहुल वैभव, श्रृष्टि, दीप्ति आदि मौजूद थे।
शीघ्र हीं कॉलेज प्रबंधन द्वारा सभी छात्रों का पुस्तकालय कार्ड जारी किया जाएगा, ताकि पुस्तकें सुगमता से उपलब्ध कराई जा सकें।