देश के शेयर बाजारों में सोमबार को गिरावट रही, सेंसेक्स 505 अंक यानि 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 37,585.51 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 137 अंक यानि 1.19 फीसदी गिरकर 11,377.75 के स्तर पर बंद हुआ.मुबंई की दलाल स्ट्रीट लाल निशान में डूब गई है. शेयर बाजार औंधे मुंह गिर गया है. वहीं, निफ्टी भी 140 अंक तक नीचे फिसल गया. पूरे दिन बाजार में बिकवाली का दबाव कायम है. सेंसेक्स 1.50 फीसदी और निफ्टी 1.31 फीसदी से ज्यादा टूटा. निफ्टी ने दिन के निचले स्तर 11,369.20 तक गोता लगाया.
Related Articles
Check Also
Close