
चुन्नु सिंह
भागलपुर, 05 जनवरी 2025
रविवार दिनांक 05 जनवरी 2025 को सुबह 11:00 बजे यूसरा मैरिज हॉल, मदनी नगर, चंपानगर, भागलपुर में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में “अल्पसंख्यक विकास यात्रा एवं संगठन विस्तार समारोह” के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) हाजी मेराजुद्दीन ने की।
इस बैठक की जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र तोमर ने बताया कि बैठक में संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर गहन चर्चा की गई। साथ ही, माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए किए गए विकास कार्यों और लागू की गई योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष शबाना दाऊद, जनाब महबूब आलम, जनाब शाबान खान, प्रदेश महासचिव जनाब हसनैन अंसारी सहित अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, जिला उपाध्यक्ष मासूम सिकंदर, प्रखंड अध्यक्ष मु. मुमताज आलम, मु. फजीर, कलीम, हैदर अली, इम्तियाज, इस्तियाक, रहमान, मिकाईल, यासिन और कई अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के नेता एवं कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
बैठक का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं को समझना, उनके समाधान के लिए प्रयास करना और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाना था ।