बिहार

मुंगेर में सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व मनाने को लेकर डी एम ने की शांति समिति की बैठक

लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर स्थित संग्रहालय में बकरीद पर्व शांति पूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर डी एम नवीन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने अगामी 28 से 30 जूून तक मनाए जाने वाले बकरीद पर्व को लेकर शहर में जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने, नमाज के दौरान और बाद में विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था करने, बिजली के खंभे से लटक रहे खतरनाक बिजली के तार को दुरुस्त करने, मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को चालू करने, नगर निगम के अलावे धरहरा ,भलार, नौवागढ़ी, तारापुर ,खड़गपुर ,असरगंज सहित अन्य क्षेत्रों में भीषण गर्मी में बिजली विभाग के द्वारा बिना बताए बिजली की कटौती से उत्पन्न हो रही परेशानियों से निजात दिलाने, मुंगेर की बड़ी माता दुर्गा मंदिर के समीप खाली पड़े जगहों पर शहर में बिकने वाले मुर्गे के सड़े गले मांसपेशियों के फेंके जाने पर रोक लगाने, सफिया सराय से जमालपुर तक अतिक्रमणकारियों के कारण उत्पन्न होने वाली जाम की स्थिति यों से निजात दिलाने सहित कई अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की। वहीं डीएम नवीन कुमार ने बारी-बारी से शांति समिति के सदस्यों के द्वारा बैठक में उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए बुडको कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जर्जर सड़क को शीघ्र दुरुस्त करने, बिजली विभाग के पदाधिकारियों को बिजली कटौती के पूर्व प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा जानकारी दिए जाने को अनिवार्य बताया। साथ ही बिजली विभाग के कस्टमर केयर के संपर्क नंबर के अलावे जिला सूचना जनसंपर्क विभाग को अन्य मोबाइल नंबर जारी करने का निर्देश दिया । डीएम ने सभी शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए शांतिपूर्वक और सौहार्द पूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व मनाने की अपील की ।वही इस अवसर पर उपस्थित मेयर कुमकुम देवी व डिप्टी मेयर खालिद हुसैन ने नगर निगम की साफ-सफाई सहित अन्य समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सभी शांति समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि नगर निगम नगर को साफ, स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। बकरीद पर्व हर हाल में अच्छे ढंग से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुंगेर के एडीएम अमरेंद्र शाही, डीडीसी संजय कुमार, एसडीएम संजय कुमार, मुंगेर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो मंजूर आलम, उत्पाद अधीक्षक बिपिन कुमार ,धरहरा बी डी ओ मृत्युंजय कुमार, जमालपुर बी डी ओ नंद किशोर कुमार, सदर बी डी ओ विकास कुमार,लडैयाटाँङ थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, सफिया सराय ओपी प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर,बरियारपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, नया राम नगर थानाध्यक्ष कौशल कुमार, समाजसेवी प्रोफेसर राजीव नयन फिल्म अभिनेता हीरो राजन कुमार, पहचान लाइव फाउंडेशन की संस्थापक अफसाना प्रवीण,मो जफर सहित अन्य थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button