मुंगेर सपाध्यक्ष ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भेजा पत्र
नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने की स्थिति में बिहार में भी पार्टी को इस साझेदारी की हिस्सेदारी मिले : पप्पू
लालमोहन महाराज, मुंगेर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश के फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें काफी तेज हो रही है। जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिख साझेदारी में हिस्सेदारी की मांग की है ।
सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने अपने लिखे पत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को देश के किसान, मजदूर, छात्र ,नौजवान, अकलियातो, दलितों की उम्मीद बताते हुए कहा कि यूपी के जदयू नेताओं के द्वारा लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को फूलपुर से चुनाव लड़ने का निमंत्रण दिया जा रहा है। जिसकी खबरें बिहार के दैनिक अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित हो रही है और इसमें कोई शक नहीं कि यह रणनीति स्वयं नीतीश कुमार के इशारे पर तैयार किया जा रहा है ।जिसका आधार इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी की अहम मौजूदगी है। इस संदर्भ में हम बिहार के सपाईयों का मानना है कि पार्टी इस मामले में समर्थन करें ,समर्पण नहीं और साझेदारी में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करते हुए सपा की उम्मीदवारी तय करें क्योंकि गठबंधन को मजबूत करने की जिम्मेदारी केवल समाजवादी पार्टी की ही नहीं अन्य तमाम घटक दलों को भी इस गठबंधन धर्म का निर्वहन करना चाहिए ।
सपाध्यक्ष ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी की रणनीतिकार की भूमिका बिहार में बैठे कोई नेता निभा कर अपनी पीठ नहीं थपथपाए। माननीय जी रणनीति बनाकर व्हीप जारी करें ।हम सपाई इसे पूरा करने में अपनी जान की बाजी लगा देंगे। वहीं उन्होंने नेताजी का हवाला देते हुए कहा कि नेताजी सदैव कहते थे कि जो मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया वह बिहार में पार्टी नहीं बनने देगा ।इसलिए समाजवादी पार्टी को समधी की पार्टी बताने वालों के आगे समर्पण नहीं संघर्ष करना है, जो हम सपाई कर रहे हैं।