बिहार

मुंगेर विश्वविद्यालय के आरडीएंडडीजे कॉलेज में नहीं है छात्रावास की सुविधा

लालमोहन महाराज ,मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय के अधिकांश अंगीभूत कॉलेज में छात्रावास नहीं रहने से छात्रों के पठन-पाठन पर बुरा असर पड़ रहा है। ब्रिटिश काल में स्थापित आरडीएंड डीजे कॉलेज में विगत तीन दशक पूर्व दूर-दूर से छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए आया करते थे। इस कॉलेज से पढ़ने वाले कई छात्रों ने देश के हर एक कोने में अपने प्रतिभा का परचम भी लहराया है। वर्तमान पुलिस उपमहानिरीक्षक मुंगेर संजय कुमार भी इसी महाविद्यालय से अपनी शिक्षा दीक्षा ग्रहण किया है। कई राजनेता एवं भारत देश सहित सूबे में पदस्थापित कई पदाधिकारी इस कॉलेज के छात्र रह चुके हैं। प्रमंडलीय मुख्यालय में स्थापित इस महाविद्यालय में देश के बड़े-बड़े राजनीतिज्ञों व राज्य के आला अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है। सभी कॉलेज की समस्याओं से अवगत हैं। इसके बावजूद छात्र-छात्राओं के रहने के लिए भूकंप में क्षतिग्रस्त हुए छात्रावास अबतक नहीं बनाया जाना चिंता की बात है। इस स्थिति में इस कॉलेज में दूर-दराज से आए पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का भविष्य कॉलेज का अपना छात्रावास नहीं रहने के कारण अंधकारमय हो गया है। महाविद्यालय में जाकिर हसन छात्रावास,पीजी चंद्रशेखर छात्रावास, ओबीसी छात्रावास, महिला छात्रावास का वर्तमान स्थिति में बडाःबुरा हाल है। इसमें छात्र-छात्राएं नहीं रहते हैं। वर्ष 2008 में बने महिला छात्रावास का निर्माण यूजीसी के द्वारा आधार-अधूरा कराया गया था। 15 वर्ष बीत जाने के उपरांत भी इस छात्रावास को महाविद्यालय प्रशासन के हाथ में सुपुर्द अब तक नहीं किया गया है।कमोवेश एम यू से जुड़े कॉलेज के छात्रावासों का यही हाल है।
-कहते हैं छात्र
लखीसराय जिले के झपानी ग्राम के सत्र 2023-27 स्नातक की पढ़ाई करने वाले छात्र जितेंद्र कुमार कहते हैं कि निश्चित तौर पर कॉलेज में छात्रावास नहीं रहने से पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन शीघ्र कॉलेज परिसर में छात्रावास की सुविधा बहाल करे

जिला लखीसराय मेदनी चौकी ग्राम से मुंगेर में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे प्रभात कुमार ने बताया कि आरडीएंडडीजे कॉलेज में छात्रावास तो है। लेकिन स्थिति छात्र-छात्राओं के रहने लायक नहीं है, जिसके कारण छात्र-छात्राएं अपनी उज्जवल भविष्य बनाने के लिए महंगे दर पर कमरा किराया लेकर पठन-पाठन पूरी कर रहे हैं। मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन अधूरे छात्रावास और जर्जर छात्रावास को निर्मित कर कॉलेज प्रशासन को सौंप दे ,तभी छात्रों की समस्या का निदान हो पायेगा

हवेली खड़गपुर के रहने वाले छात्र पवन कुमार जो कि 2021-23 पीजी सेमेस्टर थर्ड का पढ़ाई अंबेडकर कल्याण छात्रावास में रहकर पूरी कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा बनाए गए अंबेडकर छात्रावास में मात्र 50 सीट पर ही छात्रों के रहने की व्यवस्था है। छात्र पढ़ने की स्थिति में कॉलेज प्रशासन के पास अपना छात्रावास नहीं रहने से छात्र-छात्राओं के पढ़ाई पर निश्चित तौर पर बुरा असर पड़ता है। महाविद्यालय को अपना छात्रावास बन जाने से दूर-दराज से आकर यहाँ रहते हुए पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को बहुत हद तक मदद मिल जाएगी

क्या  कहते हैं प्राचार्य :

आरडीएंड डीजे कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने इस विषय पर बताते हुए कहा, छात्रावास की समस्या को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन अवगत है।
डॉ प्रभात कुमार प्रभारी प्राचार्य आरडी&डीजे कॉलेज मुंगेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button