मुंगेर में विकास के लिए संयुक्त जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
भारत की अग्रणी संस्था फ्रुगल फाउंडेशन, फादरहुड फाउंडेशन, मानव प्रेरणा ट्रस्ट के संयुक्त जिला कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ। सामाजिक कार्य के विकास हेतु संयुक्त जिला कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी सुनील कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में समस्त ब्लॉक कोऑर्डिनेटर , सुपरवाइजर एवं सखी ने भाग लिया। मौके पर उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी सुनील कुमार ने बताया गया कि हमारी संस्था मातृ संस्था , सीएसआर एवम अन्य केंद्रीय वित्तीय सहयोग प्राप्त करके शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं कृषि ऊसर सुधार कार्यक्रमों का संचालन करती है। जिससे समाज के विकास हेतु सहयोग प्राप्त हो सके। इसी कार्यक्रम को सुचारू एवं संरक्षित ढंग से संचालन करने के लिए संस्था ने अपना 137 वां कार्यालय मुंगेर में स्थापित किया है। इस कार्यालय में समाज के सभी वर्ग आवश्यकतानुसार संपर्क कर सकते हैं। संस्था नियमानुसार मदद करने के लिए तैयार है।