लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुबारक चक के समीप अज्ञात अपराधियों ने 55 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी मय दरियापुर निवासी रामप्रवेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि मृतक के परिजनों ने अस्पताल में डीएम एसपी के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम कराने की बात कही है। अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका है। बताया जाता है कि तारापुर से ड्यूटी करने के बाद 55 वर्षीय रामप्रवेश सिंह अपने घर मय दरियापुर की ओर आ रहा था। मुबारक चक के समीप घात लगाए अपराधियों ने रामप्रवेश सिंह कि कन पट्टी में सट्टा कर गोली मारकर हत्या कर दी । घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है ।वही अस्पताल में पहुंचे मुंगेर विधायक प्रणव कुमार ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है। इधर हाल-फिलहाल बरियारपुर मे भी थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित बस स्टैंड में बेखौफ अपराधी दो युवकों को गोलियों से भून दिया था। पुलिस गश्ती सही ढंग से नहीं होने के कारण 55 वर्षीय राम प्रवेश सिंह की भी मुफस्सिल थाना से कुछ ही दूरी पर हत्या कर दी गई। वही स्वास्थ्य व्यवस्था की भी बदतर स्थिति का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जब मृतक को अस्पताल लाया गया तो शव.को उतारने के लिए कोई भी स्वास्थ्य कर्मी स्ट्रेचर तक नहीं लाया ।आम लोगों ने स्ट्रेचर लाकर मृतक के शव को पुलिस जिप्सी से नीचे उतारा। विधायक ने कहा कि अविलंब कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति नहीं सुधरी तो उनकी पार्टी चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी।