मुंगेर में प्रशांत -सुधा ने घर पर की पुत्री की छठी पूजा
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर के संदलपुर कुम्हार टोली निवासी सेवानिवृत्त सेना के जवान राजकुमार यादव के पुत्र प्रशांत कुमार और पुत्रवधू सुधा कुमारी के घर में शादी के एक साल चार माह बाद किलकारियां गूंजी है। इस महीने के तीसरे सप्ताह में सुधा व प्रशांत मम्मी पापा बने हैं। अपने घर में बेटी के जन्म के बाद वह बेहद खुश हैं और अपनी इस खुशी को 25 नवंबर को अपने सगे संबंधियों को प्रतिभोज में आमंत्रित कर जाहिर कर चुके हैं । 25नवंबर को संदलपुर कुम्हार टोली स्थित अपने आवास पर प्रशांत और सुधा के द्वारा आयोजित नवजात पुत्री की छठी चिला की एक विशेष पूजा में आमंत्रित पुत्री के नाना धरहरा प्रखंड के बंगलवा पंचायत स्थित सतघरवा टिलहाटांड निवासी रामशरण यादव, शिक्षक रामाकांत कुमार, परनाना जत कुटिया निवासी अर्जुन यादव ,महेंद्र यादव, मामा शंभू यादव , अभिषेक कुमार, मौसी हेमा रानी ,प्रीति रानी, मौसा राजीव कुमार,चाचा निशांत कुमार सहित अन्य सगे संबंधियों की उपस्थिति में विधि विधान के साथ पुत्री शांति कुमारी की छठी पूजा संपन्न हुई। बताते चलें कि हिंदू धर्म में बच्चों के जन्म के छठे दिन छठी मनाने की परंपरा है ।इस दिन बच्चों के अच्छे सेहत के लिए छठी देवी की पूजा होती है। जन्माष्टमी के छठे दिन कान्हा के बाल रूप लड्डू गोपाल की भी छठी मनाई जाती है ।भगवान कृष्ण के जन्म के छठे दिन उनकी छठी मनाई जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान आते हैं और बच्चे की किस्मत लिखकर जाते हैं।