मुंगेर में धूमधाम से मनाया गया प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिन

लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर में सेंट जॉन चर्च में प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर चर्च के पादरी भी इमानुएल की मौजूदगी में प्रार्थना सभा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमर पड़ी। चर्च को बड़े ही अच्छे ढंग से सजाया संवारा गया था। मुंगेर नगर निगम की ओर से चर्च परिसर की अच्छे ढंग से सफाई भी की गई थी। वही सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे । पुलिस पदाधिकारी पुलिस बलों के साथ चर्च परिसर में ड्यूटी पर तैनात नजर आए। श्रद्धालुओं ने प्रभु यीशु मसीह से शहर में अमन चैन व सुख शांति बनाए रखने के लिए प्रार्थना की।पादरी भी इमानुएल ने कहा कि अंधकार से ज्योति की ओर प्रभु यीशु मसीह ले जाते हैं। शांति का संदेश देने के लिए व भटके हुए लोगों को एक अच्छा रास्ता दिखाने के लिए प्रभु यीशु मसीह इस जगत में आए थे। प्रभु यीशु मसीह शरण में आए सभी श्रद्धालुओं की मुरादे पूरी करते हैं। इस अवसर पर जाॅयस, पवन कुमार, जितेंद्र कुमार, विशाल कौशल ,कुंदन ब्रादर, अभय कुमार भी मौजूद थे।