मुंगेर में गंगा के कटाव से कुतलूपुर पंचायत के लोग हैं भयभीत
लालमोहन महाराज, मुंगेर
सदर प्रखंड मुंगेर के कुतलूपुर पंचायत में गंगा के कटाव से पंचायत वासी काफी भयभीत एवं लाचार हैं। कटाव इतना तेजी से हो रहा है कि पंचायत के वार्ड नंबर 4,6,7 स्थित टोला से मात्र एक सौ मीटर की दूरी पर कटाव जारी है। गंगा की कटाव की विभीषिका को देखते हुए राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रोफेसर विनय कुमार सुमन ने जिलाधिकारी मुंगेर से यह मांग किया है कि कुतलूपुर पंचायत के वार्ड नंबर4,6,7 स्थित टोला किसी भी समय गंगा में विलीन हो सकता है। अतः कटाव के पूर्व यथाशीघ्र टोला के निवासियों के लिए मुंगेर में अस्थाई निवास की व्यवस्था की जाए, जिससे कि जान माल की सुरक्षा हो सके।
प्रोफेसर विनय कुमार सुमन ने कहा कि कुतलूपुर पंचायत कटाव से हर वर्ष प्रभावित होता है तथा वहां के निवासियों को हर साल लाखों की क्षति उठाना पड़ता है, पर प्रशासन कटाव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर अपना हाथ खींच लेती है। बचाव के नाम पर कठोर रोधक का दो बार टेंडर हो चुका है और काम भी प्रारंभ ठेकेदारों द्वारा किया गया पर उससे कटाव को रोका नहीं जा सका। उसका मूल कारण यह है कि ठेकेदारों द्वारा संबंधित विभाग के मिलीभगत से कटाव के समय ही कार्य प्रारंभ किया जाता है तथा थोड़ा बहुत कार्य कर यह दर्शाते हुए कि हमने कार्य किया ,पर हमारा कटार रोधक कार्य गंगा की तेज धार में बह गया। इस प्रकार ठेकेदार एवं विभाग आपस में मोटी रकम का बंदरबांट कर लेता है।
प्रोफेसर विनय कुमार सुमन ने मुंगेर जिलाधिकारी नवीन कुमार सिंह से यह मांग किया है कि तत्काल कुतलूपुर पंचायत के निवासियों के लिए अस्थाई निवास की व्यवस्था कर खाने-पीने के साथ-साथ मवेशियों के लिए चारा की भी व्यवस्था की जाए। तथा कटाव से बचाव का हरसंभव प्रयास किया जाए अन्यथा मजबूरन पंचायत के नागरिकों को उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।