क्राइमबिहार

मुंगेर में खूून खराबा : अपराधी ने युवक पर किया चाकू से हमला

हमलावर गिरफ्तार व हमले में प्रयुक्त चाकू को पुलिस ने किया बरामद

लालमोहन महाराज, मुंगेर

मुंगेर में चेहल्लुम पर्व के मौके पर निकाले गए ताजिया जुलूस के दौरान उस समय अफरा तफरी मच गई जब पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर खतरनाक अंदाज में चाकू लिए एक युवक ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया । जुलूस में लाठी का करतब देख रहे दर्शकों के बीच अचानक हाथ में चाकू लिए घुसे अपराधी किस्म के एक युवक ने करतब देख रहे युवक के सिर पर जान मारने की नियत से चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर लहूलुहान कर दिया। हालांकि अपने सिर से काफी खून बह जाने के बावजूद भी नर्वस हो चुके जख्मी युुवक मुझे बचा लो मुझे बचा लो कहते हुए दर्शकों की भीड़ से निकलकर नियंत्रण कक्ष पहुंच कर जान बचाने की गुहार लगाई। इसी दौरान पुलिस बल के जवानों ने फुर्तीले अंदाज में हमला कर भाग रहे हमलावर युवक को धर दबोचा । हमले में प्रयुक्त किए गए चाकू को भी बरामद करते हुए पुलिस बल के जवानों व अनुसूचित जाति जनजाति मुंगेर के थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने इस मामले की जानकारी कोतवाली थानाध्यक्ष डीके पांडे को दी। हमलावर युवक हाजी सुभान निवासी मो मुश्ताक के पुत्र आतील अंसारी को कोतवाली थाना पुलिस गिरफ्तार कर मामले की छान बीन शुरू कर दी है । वही हमले में गंभीर रूप से जख्मी युवक को उचित इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है कोई कह रहा है कि हमलावर युवक सुपारी किलर है । कई हमले कर चुके हमलावर युवक हमला करने के बाद थोड़ी दूर पर अपने अपाची बा इक को लगा रखा था, ताकि हमला कर वह आसानी से भाग सके। वहीं दूसरी ओर कोई कह रहा है वह भीड़ का फायदा उठाकर युवक को मार डालना चाहता था। तो वहीं दूसरी और कोई कह रहा है कि काफी पुरानी दुश्मनी को लेकर हमलावर युवक इस घटना को अंजाम दिया है । बहर हाल जो भी हो भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुंगेर में हुए इस हमले ने पुलिसिया कार्यप्रणाली को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button