लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर एसपी जेजे रेड्डी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे रोको टोको अभियान के तहत संग्रामपुर थाना क्षेत्र के झुनझुनिया चौक के पास एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस से लैस एक बाइक सवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सोमवार की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झुनझुनिया चौक के पास एक बाइक सवार अवैध आग्नेयास्त्र से लैस किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही संग्रामपुर थाना की गश्ती पुलिस टीम ने झुनझुनिया चौक की घेराबंदी कर संदेहास्पद स्थिति में आ रहे एक बाइक सवार की तलाशी ली । तलाशी के दौरान बाइक बराबर कारी कोल निवासी मिथिलेश ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार के पास से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने संजीव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं इस मामले में संग्रामपुर थाना अंतर्गत कांड दर्ज कर जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।