मुंगेर के पूर्व विधायक के आकस्मिक निधन पर जताया गहरा शोक
लालमोहन महाराज, मुंगेर
सभ्य व सौम्य छवि के धनी मुंगेर विधानसभा व इससे पूर्व हवेली खड़गपुर विधानसभा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी के निधन पर कांग्रेसी नेता प्रो तारकेश्वर प्र यादव व युवा नेता तुषार यादव ने गहरी शोक संंवेदना व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया है। प्रो तारकेश्वर प्र यादव ने कहा कि वे एक अच्छे नेता और वक्ता थे।वहीं मुंगेर नगर निगम के चुनाव में डिप्टी मेयर के प्रत्याशी रह चुके तुषार ने कहा कि मुझे उनका आशीर्वाद व सहयोग मिला था । वहीं युवा राजद के प्रदेश सचिव सह राजद राज्यपरिषद सदस्य गजेंद्र कुमार हिमांशु उर्फ़ अरविंंद ने भी अंनत कुमार सत्यार्थी के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से मुंगेर प्रमंडल के राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति पहुंची है।वे काफी मृदभाषी एवं मिलनसार स्वभाव के राजनेता थे ।उनके ही प्रयास से मुंगेर में वानिकी विश्वविद्यालय की स्थापना, साथ ही साथ मुंगेर में पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना हुई थी। वे हमेशा मुंगेर के विकास के लिए प्रयत्नशील रहते थे। मुंगेर में गंगा किनारे मैरीन ड्राइव का निर्माण कराना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था, जो अधूरा रह गया। इस दुःख की घड़ी में उनके परिजनों एवं चाहनेवाले के प्रति भी इस दुःखद पल से उबरने एवँ उनका ढांढ़स बढ़ाने के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। वही जद यू नेत्री धरहरा महरना पंचायत की मानगढ़ गांव निवासी बबीता राय मंडल ने कहा कि दिवंगत अनंत कुमार सत्यार्थी को भुलाया नहीं जा सकता है । आम जनों के सुख और दुख की घड़ी में हर समय मौजूद रहने वाले दिवंगत आनंद कुमार सत्यार्थी की कृति अमर है।