मुंगेर की सानिया परवीन नेशनल टीम के लिए चयनित
लालमोहन महाराज, मुंगेर
ऑल इंडिया लेवल के एस जी एफ आई टूर्नामेंट में मुंगेर की मिन्नत नगर निवासी इंटर की छात्रा सानिया परवीन का चयन हुआ है । नेशनल अंडर 17 गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट में पहचान स्पोर्ट्स स्कूल की प्लेयर सानिया परवीन का चयन होने से मुंगेर वासियों में हर्ष व्याप्त है। इसके पहले भी सानिया ने नेशनल लेवल पर बिहार को रिप्रेजेंट कर चुकी है और बेहतर खेल का प्रदर्शन भी किया है ।टीम के कोच मो. हैदर का कहना है कि बच्चियों में खेल के प्रति अभिभावक और समाज के लोगों का सहयोग आवश्यक है। बच्चियों के खेल को और बेहतर करने के लिए खेल के मैदान की आवश्यकता है ,जो मुंगेर में नहीं है। पहचान एनजीओ का सहयोग सराहनीय है। एनजीओ के बिहार के संस्थापक मो. नकी इमाम का कहना है कि एनजीओ हर हाल में हर तरह के सहयोग के साथ बच्चियों के साथ है और हमारी कोशिश है कि एक दिन ये बच्चियां ओलंपिक में खेले और बिहार का नाम दुनियां भर में रौशन करे।
मंगलवार को हुए मैच में उत्तराखंड पर 15-0 से जीत दर्ज कर मुंगेर की बच्ची सानिया ने मुंगेर व बिहार का परचम पूरे देश में लहराया है। सानिया के इस प्रदर्शन से मुंगेर के खेल प्रेमी बेहद खुश हैं।