मुंगेर एसपी ने क्राइम मीटिंग में थानेदारों की ली क्लास
एस पी ने काली पूजा प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण माहौल में कराने का दिया निर्देश
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर पुलिस कार्यालय में स्थित सभा कक्ष में जिला के सभी थानाध्यक्ष अंचल पुलिस निरीक्षक ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में अपराध, अनुसंधान नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए माह अक्टूबर 2023का अपराध गोष्टी समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मुंगेर पुलिस कप्तान जे जे रेड्डी ने अपराधिक घटनाओं की समीक्षा कर आवश्यक कारवाई किए जाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया । बैठक में एस पी ने माह अक्टूबर में प्रतिवेदित एवं निष्पादित योग्य कांडों की समीक्षा की । बैठक में लंबित कांडों के निष्पादन हेतु लक्ष्य निर्धारण करने ,लोक शिकायत मामलों से संबंधित परिवाद पत्रों के निष्पादन में गति लाने, जख्म जांच ,पोस्टमार्टम ,एफएसएल हेतु लंबित कांडों की विवरणी उपलब्ध कराये जाने ,गृह भेदन ,चोरी , लूट ,डकैती एवं हत्या की घटनाओं की रोकथाम हेतु, अपराध के मुख्य शीर्ष हत्या ,लूट, डकैती, बलात्कार ,पुलिस पर हमला,एस सी एसटी आदि कांड के वांछितो की गिरफ्तारी एवं कांडों का निष्पादन, वारंट इश्तेहार कुर्की के निष्पादन व तमिला की समीक्षा, माननीय न्यायालय में केस डायरी उपलब्ध कराए जाने को लेकर समीक्षा ,आरोप पत्र अंतिम प्रपत्र समर्पित करने हेतु, कोर्ट परिवाद पत्र के आलोक में प्राथमिकी की समीक्षा, वाहन चेकिंग के क्रम में रोको टोको अभियान, स्टेशन, बैंक, पेट्रोल पंप एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में सघन रूप से चेकिंग की कार्रवाई, गश्ती दल को वरीय पदाधिकारी द्वारा ब्रीफिंग एवं गश्ती दल को चेकिंग की कार्रवाई ,मध् निषेध कानून का अनुपालन, शराब पीने वाले की गिरफ्तारी, शराब बरामद की कार्रवाई ,शराब विनष्टीकरण की कार्रवाई, वाहन राजसात की कारवाई, भूमि मकान अधिहर ण की कार्रवाई, निरोधात्मक कार्रवाई करने व काली पूजा प्रतिमा विसर्जन संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। एसपी ने क्राइम मीटिंग में बरियारपुर, कोतवाली ,वासुदेवपुर,मुफस्सिल , कासिम बाजार के थानाध्यक्षों को लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। क्राइम मीटिंग में मुंगेर डीएसपी मुख्यालय आलोक रंजन, एसडीपीओ राजेश कुमार, डीएसपी यातायात प्रभात रंजन, अंचल निरीक्षक पीके शारदा सहित अन्य थे।