मुंगेर एसपी को डी जी पी के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित
डी आई जी कार्यालय मुंगेर में हुआ बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिला अंतर्गत बेहतर अनुसंधान कार्य ,नक्सलियों व अपराधियों के गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर सुनियोजित तरीके से उनकी गिरफ्तारी एवं बरामदगी कार्यों के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को पुलिस महानिदेशक बिहार के द्वारा पुलिस वार्षिक पारितोषिक 2023 के अवसर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
सोमवार को पुलिस महानिदेशक बिहार के निर्देश के आलोक में पुलिस उपमहानिरीक्षक संजय कुमार के द्वारा डीआईजी कार्यालय मुंगेर के सभाकक्ष में बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक 2023 का वितरण किया गया ।जिसमें मुंगेर जिला के पुलिस अधीक्षक जेजे रेड्डी ,अपर पुलिस अधीक्षक अभियान कुणाल कुमार ,पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार सहित कुल 3 पुलिस उपाधीक्षक ,3 पुलिस निरीक्षक ,11 पुलिस अवर निरीक्षक, दो सहायक अवर निरीक्षक ,14 सिपाही एवं समकक्ष प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया गया । डीआईजी संजय कुमार ने सभाकक्ष में खचाखच भरे कुल 129 पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया।