मालदा डिवीजन के अधिकारियों के मेगा ब्लॉक के लिए आदेश के इंतजार में रुका पड़ा है पीरपैंती उल्टा पुल का काम
पीरपैंती (भागलपुर )
पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन के साहिबगंज से भागलपुर रेल खंड के बीच पीरपैंती रेलवे स्टेशन के निकट पुल संख्या~ 91 जिसे स्थानीय लोग उल्टा पुल के नाम से भी जानते हैं मालदा डिवीजन के अधिकारियों के द्वारा ” मेगा ब्लॉक” का आदेश नहीं मिलने के कारण काम रुका पड़ा है । करीब 2 वर्ष पूर्व इस पुल को तोड़ा गया था । परंतु निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी पूरा आज तक तैयार नहीं हो सका । इसको लेकर कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा धरना प्रदर्शन और आंदोलन भी की जा चुकी है । पिछले दो तीन महीनो से सीआरएस के आदेश के इंतजार में पुल का निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ था । बताया जाता है जोनल स्तर के अधिकारियों की पुल की विभिन्न स्तर की नक्शा कार्यस्थल पर भेजने से लेकर गार्डर चढ़ाने की मंजूरी देने में मनमौजी तरीके अपनाए जाते हैं । रेल के कंस्ट्रक्शन विभाग के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि उनका हाथ बंधा हुवा है और जब तक मालदा डिवीजन के सक्षम अधिकारियों की तरफ से “मेगा ब्लॉक” नही दिया जाता है तब तक गार्डर नही चढ़ाया जा सकता है । मेगा ब्लॉक का आदेश का इंतजार है और आदेश मिलते हीं गार्डर पुल पर चढ़ा दी जाएगी और आगे की पुल पर दलाई की काम प्रारंभ कर दी जाएगी । अब देखना दिलचस्प होगा की मालदा डिवीजन के मेगा ब्लॉक देने के सक्षम पदाधिकारी की नींद कब टूटती है और कब तक पीरपैंती वासियों की कष्ट दूर हो पाती है । ध्यान रहे की पुल के कारण पीरपैंती रेलवे स्टेशन से उत्तर सुंदरपुर की तरफ रहने वाले लोगो को करीब 3~4 किलोमीटर घूम कर पीरपैंती रेलवे स्टेशन के दक्षिण की तरफ सेरमारी बाजार आना पड़ता है । साथ हीं साथ पीरपैंती को दो भागों में विभक्त करने वाला ये पुल….पुल के दक्षिण के तरफ रहने वाले लोगो को पीरपैंती के उत्तर की तरफ और पीरपैंती के उत्तर दिशा के विभिन्न पंचायतों में रहने वाले लोगों को दक्षिण की तरफ आने जाने में काफी कठिनाई होती है । सबसे ज्यादा स्कूल जाने वाले बच्चों , फसल बेचने के लिए बाजार जाने वाले किसानों , मरीजों और अपने काम से थाना और ब्लॉक जाने वाले लोगों को यह रोज की परेशानी झेलनी पड़ती है @khullamkhullakhabar