महीने में 5 से 10 दिन खुलती है टिकट खिड़की , हाल पीरपैंती प्लेटफार्म नंबर 2 के नई उद्घाटित टिकट खिड़की का
प्लेटफार्म की तो छोड़िए सीटों पर भी धूल का अंबार
पीरपैंती ( भागलपुर )
पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के सबसे कमाऊ स्टेशनों में से एक पीरपैंती रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर कुछ दिनों पहले शुरू किए गए टिकट काउंटर साल बीतने से पहले ही अपनी रंग दिखाने लगी है । आज बुधवार को टिकट खिड़की को बंद देख जब स्थानीय लोगों से पूछा गया तो बताया गया की छठ पूजा के बाद से ही लगातार प्लेटफार्म नंबर 2 की काउंटर बंद चली आ रही है ।
बीच में दो तीन दिन के लिए खुली थी , परंतु पुनः बंद हो गई है । प्लेटफार्म नंबर 2 के टिकट काउंटर के मुख्य दरवाजा पर ताला लटक रहा था , टिकट खिड़की बंद थी । हा बगल में शौचालय जरूर कार्यरत दिखी । वहीं प्लेटफार्म नंबर 2 की सफाई पर कुछ चर्चा करना बेमानी होगी । 2 नंबर प्लेटफार्म की फर्श की तो छोड़िए अगर काले कोटा लगे सुंदर पत्थल वाली सीटों पर भी कभी झाड़ू चल जाती तो लोग अपनी मुंह बंद रखते । दैनिक यात्रियों ने कहा भी उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वक्षता के लिए की गई अपील पर ही वर्ष में एक बार स्टेशन में सफाईकर्मी या नेताओं को झाड़ू लगाते देखा है । उन्होंने कहा कि उन्हें याद नही की हाल फिलहाल के दिनों में कब स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर झाड़ू लगी है। अब देखना होगा कि रेल के किस पदाधिकारी की नजर इस पीरपैंती के प्लेटफार्म नंबर 2 पर बंद पड़े टिकट खिड़की और गंदगी की साम्राज्य
स्थापित किए इस जगह पर पड़ती है और कब लोगो को पुनः दो नंबर के टिकट खिड़की से टिकट कटाने की सुविधा निर्बाध रूप से शुरू हो पाती है ।