चुन्नु सिंह
20जनवरी 2025
गोड्डा : झारखंड
गोड्डा जिला के मेहरमा प्रखंड के झखड़ा पहाड़ी पर रविवार 19 जनवरी को अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के तत्वावधान में महाराणा प्रताप की 428 वीं पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भू वैज्ञानिक और मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। उन्होंने कहा सभी को महान वीर योद्धा महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेनी चाहिए कि उनके जीवन में राष्ट्र हित सर्वोपरि होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षत्रियों का इतिहास रहा है और आज भी उनके जीवन में राष्ट्र हित हमेशा सर्वोपरि है और भविष्य में भी रहेगा ।
कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण के माध्यम से प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ हुई। कार्यक्रम पधारे अन्य वक्ताओं ने समाज में एकता, शिक्षा, सेवा, त्याग, समर्पण और समरसता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने गरीब और मेधावी छात्रों की आर्थिक मदद के लिए कोष बनाने, निःशुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने, महाराणा प्रताप के नाम पर पुस्तकालय और कोचिंग सेंटर स्थापित करने की योजनाओं को प्राथमिकता देने की बात कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक ने की , जबकि अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में आयोजित इस समारोह में वक्ताओं ने उनके अदम्य साहस और राष्ट्रभक्ति को आदर्श मानते हुए समाज को जागरूक और संगठित करने की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर बाबू शिव शंकर सिंह, मुन्ना सिंह, सुशील सिंह, ऋषिकेश सिंह, जय मंगल सिंह, प्रलय सिंह, पंकज सिंह, धनंजय सिंह, रणजीत सिंह, राजीव रंजन सिंह, साहिबगंज से संतोष सिंह, प्रदीप सिंह, अनुराग सिंह, और डॉ. रणजीत कुमार सिंह सहित झारखंड और बिहार के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।