![](https://khullamkhullakhabar.com/wp-content/uploads/2023/03/DOCTORS.jpg)
पटना। क्या बिहार में वाकई में एक बार फिर से जंगलराज चल रहा है? जिस तरह से राजधानी पटना के मशहूर डाक्टर संजय कुमार कल से लापता हैं और परिजन उनके अपहरण की संभावना से इंकार नहीं कर रहे हैं उसे देखते हुए तो ऐसा ही लग रहा है कि बिहार में एक बार फिर डाक्टरों के अपहरण का सिलसिला शुरु हो चुका है। डॉक्टर संजय कुमार पटना का डाक्टर्स कॉलनी में रहते हैं। बीती रात से उनकी कोई जानकारी नहीं है। आज डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह, पूर्व अध्यक्ष आईएमए की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता की गई है। उनके परिजन और डाक्टर उनके अपहण की संभावना जता रहे हैं। इस संबंध में पत्रकार नगर थाने में एक एफआईआर भी दर्जी करा दी गई है।