मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरुद्ध आप कर्यकार्ताओं ने किया भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन
पटना। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई के द्वारा शराब नीति घाटाले के मामले में फर्जी तरीके से गिरफ्तार करने के विरोध में आज भाजपा प्रदेश कार्यालय के सामने सेकड़ो आप कार्यकर्ताओं ने धरना दिया एवं जमकर सीबीआई और भाजपा विरोधी नारे लगाएI
धरने का नेतृत्व आम आदमी पार्टी पटना (पश्चिम) के प्रभारी सुनील कुमार ने किया। धरने को संबोधित करते हुए सुनील कुमार ने कहा कि मनीष सिसोदिया निर्दोष हैं तथा यह बीजेपी की गंदी राजनीति का परिणाम है। जनता सब देख रही है और आने वाले समय आने पर इसका मजबूती से जवाब देगी।
आप के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ आज तक सीबीआई को एक भी सबूत नहीं मिली है लेकिन उन्हें फर्जी तरीके से गिरफ्तार कर लिया गया है। वो भी ऐसे वक्त में जब उनके कंधे पर दिल्ली का बजट बनाए की जिम्मेदारी है। दूसरी तरफ मोदी जी के कुछ खास मित्रों को फर्जी तरीके से दस लाख करोड़ रुपए का लोन माफ कर दिया जाता है और उनके उपर कभी सीबीआई ने कोई कारवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई।
इस अवसर पर आप के केंदीय पर्यवेक्षक अभिनव राय, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष रीना श्रीवस्तव, प्रदेश प्रवक्ता गुल्फिस युसुफ, नवलकिशोर, संजय यादव, जितेंद्र यादव, प्रेम प्रकाश यादव, विधान यादव, गुड्डू सिंह, सन्नी, चंदन, रामेश्वर पासवान, राजकुमार ,अमित कुमार, मनोज कुमार, आकाश, राजकुमार, मनीष, शिवम, सूर्य भूषण ,दिना यादव, राहुल कुमार, हर्ष प्रकाश, अर्जुन सिंह, संजीव कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थिति थे।