पटना। आम आदमी पार्टी (आप), पटना जोन के तत्वावधान में मणिपुर में जारी हिंसा के विरोध एवं वहाँ अमन एवं शांति के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया गया ।
कैंडल मार्च पटना के कारगिल चौक से प्रारंभ होकर गाँधी मूर्ति, गाँधी मैदान के पास समाप्त हुआ I कार्यक्रम का नेतृत्व पटना की जोनल प्रभारी उमा दफ़्तुआर ने किया I
उमा दफ़्तुआर ने कैंडल मार्च के समाप्ति के पश्चात वहाँ उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विगत करीब 85 दिनों से मणिपुर की हालत बेहद खराब हैI सैकड़ों बेकसूर लोगों की जान जा चुकी है एवं हजारों घरों को जला दिया गया हैI आजादी की लड़ाई में सहीद हुए जवान के परिवारों की महिलाओं को सरेआम नंंगा कर उनका परेड कराया जा रहा है I लेकिन देश के प्रधानमंत्री खामोश हैं ।
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश, प्रदेश कोषाध्यक्ष रीना श्रीवस्व, प्रदेश प्रवक्ता गुल्फिस युसुफ, धीरेंद्र चौधरी,रूपम कुमारी, गुडू सिंह, युवा नेता सन्नी कुमार, रितेश यादव, धीरेंद्र चौधरी, चंद्रभूषण कुमार, सरदार महेंद्रपाल सिंह, नवल शर्मा, धनेश्वर् राम सहित सेकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थें ।