भागलपुर । राष्ट्रीय आवास बोर्ड के अध्यक्ष सह बिहार झारखंड कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष और भागलपुर बांका से एमएलसी विजय कुमार सिंह 26 नवंबर 2023 को पटना में आयोजित भीम संवाद बैठक को सफल बनाने के लिए भागलपुर सर्किट हाउस में जिले के जदयू कार्यकर्ताओं और त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रणनीति तय की।
उन्होंने सर्किट हाउस में आए तमाम जदयू कार्यकर्ताओं और अपने समर्थक पंचायत प्रतिनिधियों से पूरी जोर शोर से लग कर पटना में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कहा।
वह मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी यकीन दिलाया कि वे इस कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाने के लिए जी जान से जुट जाएंगे।
इसी दौरान अपनी व्यस्तता के बावजूद एमएलसी विजय कुमार सिंह बांका के मुखिया नंदेश्वरी यादव की बेटी की शादी के मेहंदी के अवसर पर पहुंच कर बिटिया को आशीर्वाद दिया और परिवार को बिटिया के नए जीवन की शुरुआत और भविष्य के लिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।