भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, पीरपैंती अंचल परिषद की बैठक , नई कमेटी की गठन
रिपोर्ट ~ अहद मदनी
संपादन ~चुन्नू सिंह
पीरपैंती ( भागलपुर )
पीरपैंती प्रखण्ड के शेरमारी बाजार स्थित प्रियदर्शनी विवाह भवन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का पीरपैंती अंचल परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कामरेड ललन कुमार मिश्रा ने किया । बैठक में सर्वसम्मति कामरेड अशोक कुमार यादव को अंचल मंत्री , कामरेड मनोज कुमार मंडल एवं सत्यनारायण उरांव को सहायक अंचल मंत्री चुना गया। और वहीं मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता कामरेड भोला यादव को बनाया गया। कार्यालय मंत्री पप्पू तांती को बनाया गया। इस अंचल परिषद की बैठक में अंचल सम्मेलन की समीक्षा की गई , और धोरैया में होने वाले राज्य सम्मेलन की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक में देव कुमार यादव , तुंगनाथ तिवारी , भोलाराम निराला , अशोक कुमार यादव , सत्यनारायण राव , सुचित नारायण सिंह , ललन कुमार मिश्रा , मदन यादव , पप्पू तांती , मनोज कुमार यादव , भगवान मंडल , विनोद कुमार पांडे , मोहन यादव , रविंदर साह , सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
