पटना। केंद्र सरकार द्वारा जाति आधारित गणना रोकने की साजिश एवं अन्य जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पटना महानगर एवं पटना ग्रामीण जनता दल यू ने संयुक्त रूप से ‘‘पोल खोल अभियान’’ के तहत बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में मशाल जुलूस एवं कैंडल मार्च निकाला। जदयू का यह मशाल जुलूस/कैंडल मार्च वीरचंद्र पटेल मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय से इनकम टैक्स गोलंबर एवं डाकबंगला चैराहा होते हुए पटना जंक्शन के समीप हार्डिंग पार्क तक निकाला गया।
उक्त मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने केंद्र सरकार को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि देश की मौजूदा सरकार दलितों, पिछडों एवं गरीबों को उनके वजीफा हकों से वंचित रखने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रही है। बिहार में भारतीय जनता पार्टी के नेता जाति आधारित गणना की सराहना करते हैं वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार सर्वोच्च न्यायालय में जाति आधारित गणना के खिलाफ हलफनामा दायर करती है, भाजपा की यह दोहरी नीति बिहार और देश की जनता समझ रही है। सर्वोच्च न्यायालय में हलफनामा दाखिल कर केंद्र सरकार ने यह दर्शा दिया है कि उनकी मानसिकता गरीब दलित और वंचित विरोधी है।
जाति आधारित गणना पर भाजपा का असली चेहरा बेनकाब हो चुका है। भाजपा के इसी मानसिकता से प्रदेश की जनता को आगाह करने के लिए पार्टी ने प्रदेशव्यापी पोल खोल अभियान चलने का निर्णय लिया है। जो कि तीन चरणों में क्रमवार तरीके से चलाया जाएगा। आज पटना महानगर एवं पटना ग्रामीण के अलावे शेखपुरा, कटिहार नगर एवं कटिहार ग्रामीण, मधुबनी, नवादा, बक्सर, सीवान, शिवहर एवं मधेपुरा में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर पोल खोल अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के माध्यम से हम बिहार की जनता के समक्ष केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों का पोल खोल करेंगे। भाजपा इस पोल खोल अभियान से पूरी तरह भयभीत है, भाजपा को एहसास हो चुका है कि उनके काले कारनामों एवं छल-कपट के राजनीति की कलई खुलने वाली है।
इस मशाल जुलूस में संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’, श्री रविन्द्र प्रसाद सिंह एवं श्री नीरज कुमार, प्रदेश महासचिव श्री अरूण कुमार, श्री सुनील कुमार सुशील, श्री चन्दन कुमार सिंह, श्री वासुदेव कुशवाहा, श्री रणविजय कुमार, पटना ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री अशोक कुमार एवं पटना नगर जिलाध्यक्ष श्री आसिफ कमाल, प्रो. संतोष दास तांती, श्री परमहंस कुमार, श्री वीरेन्द्र सिंह दांगी, श्री राजवर्द्धन यादव, पूर्व विधायक, प्रदेश सचिव श्री रामेश्वर रजक, श्री मुकेश कुमार, श्री राहुल खंडेलवाल, श्री राम कुमार राम, श्रीमती किरण रंजन, श्रीमती रीना चैधरी श्रीमती नूतन पासवान, श्रीमती सविता नटराजन, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. सुनील कुमार सिंह, श्री हिमराज राम एवं श्रीमती अंजुम आरा, श्री मनोरंजन गिरी, श्री नंद किशोर कुशवाहा, श्री अरविंद कुमार सिंह, श्रीे ओमप्रकाश सेतु, डाॅ. अमरदीप, श्री नीतीश पटेल, श्री आनंद मोहन, ई. रामचरित्र प्रसाद सिंह, श्री मनोज कुमार, श्री अंजनी पटेल, श्री कमल नोपानी, श्री मधेशर सिंह, श्री अभय पटेल, श्री बंटी चंद्रवंशी, श्री परिमल कुमार, श्री संजय चंद्रवंशी, श्री राजकिशोर कुमार कक्कू, श्री अनिल कुमार ‘‘विक्रम’’ श्री रामेश्वर कुमार महतो, श्रीमती नेहा निसार, श्रीमती यास्मिन खान, श्रीमती स्वीटी प्रिया, श्रीमती कंचनबाला, श्रीमती कंचन माला चैधरी, श्री नागमणि कुशवाहा, श्री नंदकिशोर कुशवाहा, श्री रंजीत झा, श्री अभिषेक सिंह, श्री ओमप्रकाश मेहता, श्रीमती पल्लवी पटेल, श्री नवीश कुमार नवेन्द्रु, श्री दीपक रजक, श्री पप्पू खान, श्री शिवशंकर निषाद, श्रीमती मंजू कुमारी, श्री हुलेश मांझी, श्री रामप्रवेश सिंह,श्री सदाब आलम, श्री धीरज कुशवाहा, अंकित तिवारी, मो0 इम्तियाज कुरैशी, श्री मुन्ना चैधरी एवं श्री चंचल पटेल सहित दर्जनों वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहे।