
चुन्नु सिंह
भागलपुर : 24जनवरी 2025
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की एक फरवरी को भागलपुर में होने वाली प्रगति यात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसी क्रम में सबौर प्रखंड के बरारी पंचायत के बहादुरपुर गांव में जदयू जिला अध्यक्ष श्री विपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में तैयारियों का निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, जिलाध्यक्ष (अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ) संजीव कुमार चंद्रवंशी, जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर, जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह, आईटी संयोजक रविश रवि, जिला सचिव रोजी रानी, डॉ. शिवशंकर शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष ललन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, जिला सचिव अरुण मंडल, जिलाध्यक्ष (छात्र जदयू) गोलू मंडल, छात्र जदयू जिला उपाध्यक्ष पियूष सिंह, अमित सिंह और प्रखंड प्रवक्ता मोहसिन उपस्थित थे।
नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यात्रा को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ग्रामीण स्तर पर कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए सभी को जिम्मेदारियां सौंपते हुए एकजुटता से कार्य करने की अपील की गई।