पीरपैंती बीडीओ सह सीओ ने लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा
रिपोर्ट ~ अहद मदनी
संपादन ~ चुन्नू सिंह
पीरपैंती, भागलपुर
पीरपैंती प्रखण्ड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रानीदियारा में पिछले दो दिनों से उत्पन्न बाढ़ जैसे हालात को लेकर बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किए । बुधवार को चंदन कुमार चक्रवर्ती ने प्रखंड के रानी दियारा पंचायत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर वहां की वर्तमान स्थिति का जायजा लेते हुए बताया कि फिलहाल रानीदियारा पंचायत के ग्रामीणों के घरों में बाढ़ का पानी नही आया है। हालांकि किसान का फसल बाढ़ के पानी से डूब गया है। प्रखंड में स्थिति सामान्य नही है दिन प्रतिदिन बाढ़ का पानी बढ़ता ही जा रहा है। अगर इसी तरह पानी बढ़ता गया तो चार से पांच दिन में बाढ़ का पानी वहां के घरों में पानी समा जायेगा। राहत को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी खाने पीने की बाढ़ के कारण खाने पीने की समस्या क्षेत्र में अभी उत्पन्न नही हुई है। जहां आवश्यक होगा वहां पर स्थानीय स्तर से प्रभावित लोगों तक खाने पीने की सहायता मुहैया कराई जाएगी है। मौके पर प्रखण्ड के लेखापाल सुकेश कुमार, पीआरएस सहित आवास सहायक मौजूद थे।



