
रिपोर्ट ~ चुन्नु सिंह
भागलपुर
भागलपुर पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ट्रकों में लदे सैकड़ों मवेशी जब्त किए हैं। मौके से तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
सीनियर एसपी हृदय कांत को झारखंड से मवेशियों की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। इस पर उन्होंने सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर बाईपास और लोदीपुर थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलवाया। इसी दौरान चार ट्रकों को रोका गया, जिनमें मवेशियों को ठूंसकर भरा गया था।
इस कार्रवाई से तस्करों के नेटवर्क में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है और नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश जारी है। ट्रकों और मवेशियों को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।