क्राइमबिहार

भागलपुर बायपास थाना का कमाल … पहले दो ट्रक को पकड़ा … फिर एक लाख चौसठ हजार पे फोन पर ले कर छोड़ा…बड़ा सवाल पकड़ा तो पकड़ा क्यों ..? और छोड़ा तो छोड़ा क्यों !

वरीय पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश , सिटी एसपी और विधि व्यवस्था डीएसपी कर रहे जांच ....

चुन्नु सिंह

भागलपुर

भागलपुर जिले के बायपास थाना अध्यक्ष ने अपने पद , पावर और कलम से कमाल किया है जिसकी चारो ओर चर्चा हो रही है । कमाल भी ऐसी तैसी नही । जिसने भी बायपास थाना की यह कमाल की खबर सुनी सबने थाना अध्यक्ष सूरज कुमार वैभव की हिम्मत की दाद देने में पीछे नहीं रहे । कमाल की घटना की जानकारी जब जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार को हुई तो वो भी इस कमाल की खबर को देख और सुन कर सन्न और भौचक रह गए। उन्होंने तुरंत अपने अधीनस्थ सिटी एसपी और डीएसपी विधि व्यवस्था को बुलाकर इस कमाल की खबर के गहन तहकीकात के आदेश दे दिए हैं । सिटी एसपी और डीएसपी विधि व्यवस्था द्वारा तहकीकात जारी है । सूत्रों के अनुसार कमाल की खबर को प्रथम दृष्टया सिटी एसपी और डीएसपी विधि व्यवस्था ने सही पाया है । एक दो दिन में जांच पूरी हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है । कमाल की खबर के प्रणेता को जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के तरफ से पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने , अपने पद , पावर और कलम के पावर का सदुपयोग करने के बजाय दुरपयोग करने के एवज में पुलिस विभाग के ओर से कड़ी कार्यवाही होने की पूरी उम्मीद और चर्चा हो रही है ।

सीधे सीधे मुद्दे की बात है की सहरसा निवासी बरूण कुमार झा की दो गाड़ी BR50G 8551 एवम् BR50G 9257 झारखंड राज्य के पाकुड़ हिरणपुर से गिट्टी लोड कर बिहार आ रही थी । गाड़ी में रॉयल्टी चालान भी थी । दोनो ट्रक शुक्रवार 16.08.2024 की रात 11.46 बजे पाकुड़ ~ हिरणपुर से खुल कर धर्मपुर मोड़ , सुंदरपहाडी , हंनवारा , सन्हौला होते हुए शनिवार 17.08.2024 को सुबह करीब 9.36 बजे घोघा पहुंची थी । वहां पर घोघा सबौर के बीच सड़क के ऊपर बाढ़ बारिश का पानी चढ़ जाने और सड़क के बहाव में बह जाने और जाम की सूचना मिलने पर दोनों  ट्रक को पुनः वापस घुमा कर दिन के करीब 11.40 बजे खिरीबांध पहुंची थी । रात भर जागने के चलते ड्राइवर खिरीबांध में गाड़ी लगाकर सो गया । दोनों ट्रक खिरीबांध में करीब 4 घंटे 3 मिनट तक रुकी रही थी । खिरिबांध से सटे हीं भागलपुर बायपास थाना है जो खिरीबांध से बमुश्किल 10 मिनट की दूरी पर है ।  दोपहर करीब 3.43 पर भागलपुर बायपास थाना के थाना अध्यक्ष सूरज कुमार वैभव खिशनिवाररीबांध पहुंचे और गाड़ी को वहां से पकड़ कर 9 मिनट के अंदर अपने थाना के सामने दोपहर 3.51 बजे लाकर खड़ा कर दिया और रॉयल्टी चालान फेल होने की बात बता कर दोनो गाड़ी को जप्त कर माइनिंग और डीटीओ को लिखने की बात कह कर दोनो गाड़ी से दो लाख की मांग कर दी । काफी बातचीत और मानमनौवल के बाद दोनो गाड़ी को 1,62,000 (एक लाख बासठ हजार) रुपया में छोड़ देने की बात तय हुई । शनिवार को शाम 4.38 बजे से शाम 5.17 बजे के बीच कुल 1,62,000/- (एक लाख बासठ) हज़ार रू बायपास थाना अध्यक्ष के ड्राइवर द्वारा दिए गए पे फोन नंबर 8210187068 पर ट्रांसफर कर दिया गया । इस पे फोन नंबर पर मोनू और भानु का नाम आ  रहा था । इसी 1,62,000 हजार में 61,000/-  रु पे फोन नंबर 9504929533 पर ट्रांसफर किया गया था जिसपर सैफ आलम का नाम आ रहा है ।  जिन जिन पे फोन नंबरों  पर बायपास थाना अध्यक्ष ने पैसा डलवाया उनकी कॉल डिटेल (CDR) की  जांच होनी चाहिए की बायपास थाना के थाना अध्यक्ष और उस थाने के किस किस पुलिस पदाधिकारी से उन  नंबर धारकों का क्या संबंध है… ?…..क्या उनकी रोज बात होती थी ….? बात होती थी तो किस संबंध मे बात होती थी….और इस बात की भी जांच होनी चाहिए की क्या मोनू और सैफ आलम के पे फोन पर पहले भी इस तरह के लेन देन के ट्रांजेक्शन हुए हैं..? क्या ये दोनो अवैध लेन देन के प्यादे हैं ….!  अगर सही से इन मुद्दों की जांच हो तो बहुत बड़ा खुलासा हो सकता है । 9504929533  नंबर के संबंध में ये बात सामने आ रही है की ये नंबर का मालिक “सैफ आलम”  बायपास थाने के किसी चौकीदार का बेटा है । पे फोन नंबर 8210187068और 9504929533  पर 5.17 बजे शाम तक  कुल एक लाख बासठ हजार की ट्रांजेक्शन कंप्लीट होते हीं शाम 5.26 पर BR 50G 8551 और BR 50G 9257 नंबर की दोनों ट्रक थाना से खुल जाती हैं भागलपुर बायपास थाना से एक किलोमीटर आगे आकर टॉल  प्लाजा से पहले शाम 5.36 पर लग जाती हैं । वहां दोनों ट्रक करीब 1घंटा 46 मिनट (एक घंटा छियालिस मिनट) यानी शाम 7.21 बजे तक खड़ी रही हैं । उसके बाद दोनो ट्रक वहां के नजदीक टॉल प्लाजा को शाम 7.27 और शाम 7.29 बजे पार करती हैं । उस समय वहां उनकी फास्ट ट्रैक से उनकी टॉल टैक्स भी कटती है । शनिवार 17.08.2024 को रात 10.39 मिनट पर मधेपुरा के चौसा पहुंचकर ट्रक संगठन “बटवा” के बिहार प्रदेश के प्रभारी पंकज कुमार सिंह को अपने साथ हुवे अन्याय की खबर दी । बटवा के बिहार प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने जब बायपास थाना अध्यक्ष को उसी समय फोन कर घटना के संबंध में जानकारी मांगी और तुरंत पीड़ित ट्रक ऑनर को पैसा वापस करने को कहा ।साथ ही यह भी कहा की अगर पैसा वापस नहीं हुई तो वो भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार को इसकी शिकायत करेंगे । ये सुनते ही थाना अध्यक्ष सूरज कुमार वैभव ने तुरंत अपने किसी वरीय अधिकारी को गलत सूचना दे कर बरगलाया की थाना से जप्त की हुई तीन ट्रक शाम  7.15 बजे चालक ,खलासी और अन्य लोग लेकर भाग खड़े हुए हैं । इसके बाद बायपास थाना अध्यक्ष सूरज कुमार वैभव ने बिना किसी वरीय पुलिस अधिकारी के इजाजत के उसी रात को दो सफेद निजी गाड़ियों से अपने निजी गुर्गों दलालों के साथ मधेपुरा के चौसा पहुंचकर ट्रकों में लगे हैंडल लॉक को तोड़ा और तत्पश्चात जीपीएस से इंजन लॉक को तोड़ कर दोनों ट्रकों को अपने साथ ले गए निजी गुर्गों और साथ ले गए चालकों के सहयोग से तीन ट्रकों को 18.08.2024 को देर रात 2.44 am पर लाकर थाने पर खड़ा कर दिया । सबसे मजेदार बात ये है की गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगी हुई थी । एक एक पल की जानकारी ट्रैकिंग सिस्टम पर उपलब्ध है । गाड़ी मालिक बरूण झा द्वारा भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र के साथ जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम की सारी डिटेल और पे फोन पर ट्रांसफर किए गए राशि की स्क्रीनशॉट देकर न्याय की मांग की गई है । इधर इस संबंध में जब बायपास थानेदार सूरज कुमार वैभव से संपर्क किया गया और घटना के संबंध में उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से ये कहते हुए इनकार कर दिया की जो भी है अब वरीय पुलिस अधिकारियों के सामने है । उन्होंने कहा की वो बयान देने के लिए अधिकृत नहीं है। जब उनसे पूछा गया की क्या वो किसी वरीय पुलिस अधिकारी से इजाजत लेकर उस रात मधेपुरा गए थे तो उन्होंने कहा की हां। जब उनसे वरीय पुलिस अधिकारी का नाम पूछा गया तो वो बताने से मुकर गए । इधर सूत्रों से जानकारी मिली है की इस विभागीय जांच क्रम में पूरी घटना में प्रथम दृष्टया बायपास थानेदार स्पष्ट रूप से दोषी दिख रहे हैं । मामले की जांच जारी है । पुलिस विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कुछ मीडियाकर्मी को ऑफ द रिकॉर्ड बताया की इस मामले में कार्यवाही होना तय है ।

अब लोगों के मन में एक एक सवाल घुमड़ रहा है की ” आखिर पकड़ा तो पकड़ा क्यों …?और छोड़ा तो छोड़ा क्यों..!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button