क्राइम
बेगुसराय में कुख्यात तस्कर सत्यम कुमार 64 जिंदा कारतूस के साथ गिराफ्तार
- पटना एसटीएफ और मटिहानी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
- मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी गांव में अपने घर से हथियारों कारोबार चला रहा था
बेगूसराय। एसटीएऱफ और बेगूसराय की मटिहानी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। कुख्यात हथियार तस्कर सत्यम कुमार को 64 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सत्यम कुमार मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी गांव में अपने घर से हथियारों कारोबार चला रहा है। उस पर पहले से अपहरण का मामला चल रहा है। और वह जेल भी जा चुका है। उसके द्वारा की जा रही हथियारों की तस्करी का सूचना मिलने के के बाद एसटीएफ सक्रिय हो गई। मटिहानी थाना पुलिस के साथ कोऑर्डिनेशन करके तत्काल छापेमारी की योजना बनाई गई। और सत्यम को दबोच लिया। बेगूसराय के एसएसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि कहां से वह हथियार लाता था और कहां बेचता था उसकी पूरी लिस्ट बनाई जा रही है। जल्द ही इस मामले में कुछ और लोगों को गिरफ्तार किये जाने की संभावना है।