बिहार
बिहार में अपराधा बढ़ रहा है और सरकार मूक दर्शक बनी है : विजय कुमार
पटना। बिहार विधान मंडल के बजट सत्र में शुक्रवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामा जारी रहा। वहीं दोनों सदन 20 मार्च को पूर्वाहन 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बाद में पत्रकारों से रूबरू होते हुए सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा बिहार में अपराध बढ़ता जा रहा है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने सदन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सदन में हमारी बातें नहीं सुनी जाती हैं । वहीं, उन्होंने मुजफ्फरपुर में पिछले दिनों राहुल सहनी कांड में मंत्री इजरायल मसूरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना में उनकी संलिप्तता होते हुए भी पुलिस इनपर एफआरआई तक नहीं करती है। वहीं अब उसके दामाद को मरवाने कि सरेआम धमकी दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा हमलोग अब न्याय दिलाने के लिए लड़ते रहेंगे ।