बिहार बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु का सम्मान समारोह आयोजित कर किया सम्मानित
भागलपुर
शनिवार को
तिलकामांझी स्थित वृंदावन विवाह भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । सम्मान समारोह में बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु एवं उपाध्यक्ष राजीव कांत मिश्रा का सम्मान डा० वीणा यादव , संतोष कुमार , राकेश रंजन केसरी के द्वारा किया गया। बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु एवं उपाध्यक्ष राजीव कांत मिश्रा का सम्मान भागलपुर जनपद के नागरिकों के द्वारा भी किया गया। सम्मान समारोह के आरंभ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें दीक्षा भारती, निखिल पांडेय नटराज डांस ग्रुप ने अपना कला दिखा कर सबका मन मोह लिया । इसके अलावा त्रिलोक प्रियदर्शी के द्वारा गीत गाया गया। भागलपुर के सभी सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को सम्मानित किया । बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि भागलपुर के जनता ने जो हम पर विश्वास जताया है उस पर शत प्रतिशत खड़े होने का प्रयास करेगें। उपाध्यक्ष राजीव कांत मिश्रा ने कहा कि मैं आप सभी लोगों का ऋणी हूं आप ने जो ये सम्मान दिया है उसकी गरिमा को बनाए रखने का प्रयास करूंगा और भागलपुर के विकास के लिए सतत प्रयासरत रहूंगा। सम्मान समारोह में नागरिक विकास समिति, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति, केंद्रीय काली पूजा समिति, विषहरि पूजा समिति,बिहार बंगाल समिति, भाषा श्रृष्टि मिलन मेला, भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स, भागलपुर रंग महोत्सव, ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन, नेताजी सुभाष चंद्र समिति, मोहर्रम कमेटी, सक्षम फाउंडेशन, भागलपुर शांति समिति, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन, और उड़ान संस्था समेत भागलपुर के कई गण्यमान लोग और भी उपस्थित थे, जिसमें कमल जयसवाल, सलाउद्दीन आंसरी, सवाना दाऊद, संतोष कुमार, प्रीति शेखर, इंदु भूषण झा अमिता कौशिक, सुमन सोनी, संजय सिन्हा, बिंदु बाला सिंह, शशि मोदी, इंजीनियर अमन सिन्हा, वीरेंद्र ना. सिंह, रुबी दास, मनीष दास, अनामिका ठाकुर, रूपा साह, संगीता सिन्हा, संजय हरि, धननंजय यादव समेत सैकड़ों लोग शामिल थे। कार्यक्रम का मंच संचालन राकेश रंजन केसरी ने किया और और धन्यवाद ज्ञापन सत्य नारायण प्रसाद के द्वारा किया गया।