
रिपोर्ट ~ नवीन कुमार ,साहिबगंज
साहिबगंज: 01 अप्रैल 2025
झारखंड के साहिबगंज जिले में मंगलवार तड़के बड़ा रेल हादसा हुआ। बरहेट थाना क्षेत्र में स्थित फरक्का-ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर दो मालगाड़ियों की सीधी टक्कर हो गई।
इस हादसे में दो लोको पायलटों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार सीआईएसएफ जवान घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा? सूत्रों के मुताबिक, फरक्का से ललमटिया जा रही एक मालगाड़ी बरहेट के पास खड़ी थी। इसी दौरान ललमटिया से एनटीपीसी के लिए कोयला लेकर आ रही दूसरी मालगाड़ी ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई और कई बोगियां पटरी से उतर गईं।
घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही प्रशासन और रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। घायलों को बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
जांच के आदेश, परिचालन ठप एनटीपीसी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर शांतनु दास के अनुसार, शुरुआती जांच में कंट्रोलर द्वारा पॉइंट सेटिंग में गलती की संभावना जताई जा रही है, जिससे दोनों गाड़ियां एक ही ट्रैक पर आ गईं। फिलहाल रेलवे लाइन को दुरुस्त करने का काम जारी है, और इस रूट पर मालगाड़ियों का परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
रेलवे सुरक्षा पर उठे सवाल यह हादसा झारखंड में हाल ही में हुई दूसरी बड़ी रेल दुर्घटना है, जिससे रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।