एकचारी दियारा में निर्माणाधीन नए थाना भवन से गिरकर मजदूर की मौत

भागलपुर । भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल के सुदूर एकचारी दियारा में निर्माणाधीन नए थाना भवन में कार्य कर रहे एक मजदूर की आज सुबह करीब 10 बजे निर्माणाधीन भवन के ऊपर से गिरकर मौत हो गई। मृतक 42 वर्षीय भवेश दास भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव का बटेश्वर दास का पुत्र है। घटना की पुष्टि एकचारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने की है।
थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। पूर्व मुखिया और वर्तमान मुखिया पति अगहनु मंडल और गोराडीह प्रखंड के जमसी के मुखिया मिक्कू सिंह ने भी इस घटना की पुष्टि की है। मृतक भवेश दास जमसी पंचायत के लोदीपुर गांव का निवासी है। एकचारी दियारा में जमसी मुखिया मिक्कू सिंह कैंप कर रहे हैं। नए थाना भवन का निर्माण करने वाली एजेंसी के सभी कर्मी फरार है। घटनास्थल पर कंपनी का कोई भी प्रतिनिधि मौजूद नहीं है ।