बिहार

प्रमोद बाबा का प्रवचन जमालपुर में होगा 29 जुलाई को

 नया गाँव में होगा संतमत सत्संग अधिवेशन

लालमोहन महाराज, मुंगेर

अगामी 29 जुलाई शनिवार को स्थानीय नया गाँव स्थित संतमत सत्संग आश्रम में बहुछेत्रिय संतमत सत्संग अधिवेशन का भव्य आयोजन होगा, जिसमें जमालपुर, मुंगेर, सुल्तानगंज, खड़कपुर, खगड़िया, लखीसराय, सूरजगढ़ा सहित कई जिलों से सैकड़ों सत्संगी भाग लेंगे। इस अधिवेशन में सत्संग, प्रवचन, भजन, संतवाणी पाठ, रामायण पाठ, भंडारा इत्यादि का आध्यात्मिक कार्यक्रम होगा। जिसमें कुप्पाघाट भागलपुर से पूज्य स्वामी प्रमोद बाबा एवं कई वरिष्ठ साधु संतों का प्रवचन होगा। यह जानकारी स्वामी नरेंद्र बाबा एवं आश्रम उप प्रचार मंत्री आशीष कुमार अधिवक्ता ने संयुक्त रूप से सत्संग अधिवेशन की सफलता हेतु आयोजित बैठक एवं जनसंपर्क अभियान के दौरान दी। बैठक एवं जनसंपर्क अभियान की अध्यक्षता बहुछेत्रिय संतमत सत्संग के अध्यक्ष शिव नारायण मंडल ने की एवं संचालन कार्य आश्रम के उप प्रचार मंत्री आशीष कुमार अधिवक्ता ने किया। इस अवसर पर स्वामी नरेंद्र बाबा ने कहा कि गुरु महाराज कहते थे कि सत्संग मेरी सांस है, इसलिए जो सत्संग के आयोजन में सहयोग करते हैं उस पर गुरु महाराज की कृपा सदा बनी रहती है। बहुछेत्रीय सत्संग के अध्यक्ष नारायण मंडल ने कहा कि बहुछेत्रिय सत्संग की शुरुआत पाटम के महात्मा पूज्य बाबा भुजंगी दास जी महाराज ने 43 वर्ष पूर्व किए थे। तब से इसका आयोजन प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को स्थान बदल बदल कर अनवरत रूप से होता चला आ रहा है। आश्रम सचिव ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि सत्संग करना सबसे बड़ा तीर्थ है। इसलिए हम लोगों को बढ़-चढ़कर इस आयोजन को सफल बनाने में लग जाना चाहिए। संचालन कर रहे आश्रम के उप प्रचार मंत्री आशीष कुमार अधिवक्ता ने कहा कि इस बहुक्षेत्रीय सत्संग के दिन 29 जुलाई को ही इस बहुक्षेत्रीय सत्संग समिति का अगले तीन वर्षों के लिए चुनाव भी किया जाएगा। मौके पर स्वामी नरेंद्र बाबा, शिव नारायण मंडल, ओम प्रकाश गुप्ता, आशीष कुमार अधिवक्ता, भुज नारायण पंडित, रामाधीन बाबा, डॉक्टर परमानंद मंडल, डॉक्टर सुबोध कुमार शर्मा, नरेंद्र पंडित, रामस्वरूप मंडल, राजू सिन्हा, सुभाष चौरसिया, मदन लाल मंडल, अभिमन्यु साह, रामचंद्र मंडल, संतलाल, रामसागर महतो, नरेश मंडल, अनिल कुमार, पप्पू, चंद्र देव मंडल, मनोज तांती, श्रीदेवी, सविता देवी, मंजू देवी सहित दर्जनों सत्संगी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button