चटैया में डूबने से एक की मृत्यु , बीडीओ पीरपैंती ने एसडीआरएम की टीम लेकर चटैया स्थल पर पहुंच घंटो कराई खोज बिन..
*बाढ़ के पानी में डूबने पर एक युवक हुआ लापता चार की बची जान*
– लापता युवक की खोजबीन में जुटे ग्रामीण एसडीआरएफ टीम व पुलिस,
– स्थानीय लोगों ने डूबते दो चार को निकालने में रहे सफल
एसडीआरएफ टीम के लगातार खोजबीन के बाद भी युवक का शव नही हुआ बरामद
रिपोर्टर अहद मदनी
संपादन ~ चुन्नू सिंह
पीरपैंती, भागलपुर
पीरपैंती प्रखण्ड के खवासपुर पंचायत के बड़ी चटैया गांव के युवक के बाढ़ के पानी में डूब कर लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि गांव के भूपाल पासवान के पुत्र अभिषेक कुमार(20) चटैया पुल पर स्नान करने गया था। जहां पर स्नान करने के दौरान गंगा नदी के तेज बहाव उसके डूब जाने की बकाया हुई है। घटना के समय चटैया पुल के समीप अन्य चार बच्चे भी स्नान कर रहे थे। वही अभिषेक स्नान करते हुए अचानक गहरे पानी में चला गया जहां पर अभिषेक व चार बच्चे डूबने लगे। वही मौजूद लोगों ने नजर के सामने डूबते बच्चों को देख आसपास के खड़े लोगो से बचाने के लिए शोर मचाया । जिसे सुनकर आसपास के लोग गंगा नदी में कूद बच्चे को बचाव में जुट गये। लोग ने चार बच्चे को बचाने में सफल रहे, लेकिन अभिषेक कुमार को नही बचा पाया। घटना को लेकर परिजन नाव से और डुबकी लगाकर घंटों खोजने के पश्चात भी शव का पता नही लगा पायी है, घटना स्थल पर एकचारी थाना पहुंच कर घटना की जानकारी ली। तत्पश्चात अंचल पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती ने भी घटना को संज्ञान में लेते हुए को शव को बरामद कराने की प्रक्रिया तेज कराया । वही एसडीआरएफ की टीम लगातार खोज बिन में जुटे हुए है। खबर लिखने के तक शव बरामद नही हो पाया था। वही घटना को लेकर पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंच कर शव की खोजबीन में जुट गई है।