पटना । जदयू मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान विधायक विजय सिंह निषाद, प्रसिद्ध चिकित्सक और पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र चंद्रवंशी, बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री शिव शंकर निषाद भी मौजूद थे।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर गंभीर सवाल उठाए और बीजेपी से सच्चाई उजागर करने की मांग की। प्रधानमंत्री का एक वीडियो क्लिप दिखाते हुए पूछा कि देश के प्रधानमंत्री ने 27 अप्रैल 2019 को उत्तरप्रदेश के कन्नौज में खुद को अति पिछड़ा कहते हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में मोदी कोई जाति नहीं है बल्कि उपनाम है। वो जान बूझकर देश में जातिगत सर्वे नहीं कराना चाहते हैं जिससे उनकी जाति के नाम पर लिए गए राजनीतिक घालमेल का पता चल जायेगा। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि मोढ़ घाँची जाति से प्रधानमंत्री आते हैं उसकी चर्चा साल 1931 की जनगणना में भी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिस जाति में जन्म हुआ है उस जाति का नाम मोढ़ घांची है।
उन्होंने कहा कि साल 2002 में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोढ़ घांची समुदाय को ओबीसी में शामिल किया।