
रिपोर्ट ~ चुन्नू सिंह
पीरपैंती (भागलपुर), 02 जुलाई
पीरपैंती के पीरपैंती फीडर 2 में आज उस समय बिजली संकट गहरा गया जब बिजली विभाग की टीम तार ऊंचा करने गई, लेकिन आम के बागान के मालिक ने विरोध करते हुए काम रुकवा दिया। इसके कारण सुबह 11 बजे से शाम 5:40 बजे तक “पीरपैंती टू फीडर” से जुड़े पूरे इलाके की विद्युत आपूर्ति ठप रही। इससे टड़वा , दुलदुलिया , बघुआ टोला , मजरोही ओलापुर, परस्बन्ना, मधुबन और अम्मापाली ग्राम में बिजली पूरी तरह ठप रही ।
बिजली विभाग की टीम 30 जून को हुए करंट हादसे के बाद सुरक्षा उपायों के तहत आज आम के पेड़ों की छंटाई कर रही थी। इसी बीच 11 हज़ार का तार टूट कर गिर गया । इसके बाद 11 हज़ार वोल्ट के तार को जोड़ कर ऊंचा करने की प्रक्रिया शुरू की गई, ताकि भविष्य में दुर्घटना न हो। मगर, स्थानीय बागान मालिक ने यह कहते हुए काम रुकवा दिया कि तार उसकी निजी ज़मीन से होकर गुजर रहा है और पहले रूट बदला जाए।
एक मजदूर की हो चुकी है मौत, पहले भी रोका गया था काम
गौरतलब है कि 28 जून को टड़वा निवासी ऋषिकेश मंडल की कम ऊंचाई पर लटकते 11 हज़ार वोल्ट के तार से करंट लगने से मौत हो गई थी।
इससे पहले ओलापुर पंचायत के मुखिया गुणसागर रजक ने विभाग को पत्र लिखकर खतरे की आशंका जताई थी, जिसके बाद कनीय अभियंता शुभम कुमार द्वारा तार ऊंचा करने की कोशिश की गई थी।
मगर तब भी बागान मालिक ने विरोध कर कार्य रुकवा दिया था, और इसी लापरवाही ने आखिरकार एक जान ले ली।
आज फिर हुआ विरोध, छह घंटे ठप रही बिजली
आज जब विभाग ने फिर से सुधारात्मक कार्रवाई शुरू की, तो वही विवाद फिर खड़ा हो गया। आम बागान के मालिक ने ग्रामीणों के साथ विरोध करते हुए तार जोड़ने से मना कर दिया, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
कनीय अभियंता शुभम कुमार ने पीरपैंती थाने में आवेदन देकर प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग की, जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में आपूर्ति बहाल हो सकी।