पूरे बांका जिला में धूम धाम से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस
बांका
रिपोर्ट ~ के पी सिंह
- पूरे देश में सोमवार को 75वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । सोमवार को बाँका जिला मुख्यालय सहित इसके सभी प्रखंडों के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में भी 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय का मुख्य झंडोत्तोलन स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान में हुआ, जहाँ जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने ध्वजारोहण किया। इसके पूर्व उन्होंने आरक्षी अधीक्षक डा.सत्य प्रकाश के साथ सलामी गारद का निरीक्षण किया और पैरेड की सलामी ली। वैसे स्वतंत्रा के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश की जनता पिछले तीन दिन से अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है।
जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन का कहा कि बाँका एक ऐतिहासिक जिला है और यहाँ के लोग काफी सुशील और सुसंस्कृत हैं। लेकिन आजादी की लड़ाई में यहाँ लोगों ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे। खासकर परशुरामी दल के नाम सुनते ही उनके हाथ-पैर फुलने लगते थे। पटना के सात शहीद में से एक शहीद शतीस चन्द्र झा बाँका के खड़हरा गाँव के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि बाँका जिले में चतुर्दिक विकास हो रहा है। मंदार में रोप-वे और ओढ़णी डेम आदि में वोट सहित अन्य संसाधन होने से पर्यटकों की संख्या में काफी बृद्धी हो रही है। बाँका अस्पताल में 1000 एमपीएल का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो चुका है और पाईप के सहारे इसे बेड से कनेक्ट कर दिया गया है। इस वर्ष के अंत तक एक माॅडल अस्पताल भी यहाँ की जनता को उपलब्ध हो जाएगा।जिला में कोविड से मरे 156 लोगों को सात करोड़ की राशि उपलब्ध करा दी गई है। 1392 महिलाओ का इस वर्ष बंध्याकरण हो चुका है।इसके अलावा जिले ने विकास के कई आयामों को छुआ है। इसके अलावे बाँका ब्यबहार न्यायालय में प्रभारी जिला जज आशुतोष कुमार, जिला विधीज्ञ संघ में अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस लाइन में आरक्षी अधीक्षक डा.सत्य प्रकाश, अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी डा॰प्रिती, जिला पब्लिक क्लब लायब्रेरी में बरीय अधिवक्ता लीलाधर लाल, शिद्धारथ इंस्टीट्यूट में प्राचार्य राहुल कुमार सिन्हा, वहीं भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, राजद कार्यालय में अर्जुन ठाकुर सहित अन्य कई संस्थानों में भी धूमधाम से ध्वजारोहण कर बच्चों एवं अन्य लोगों के बीच मिठाइयाँ बाँटी गई।






