पुष्पा 2′ की टीम का बस एक्सीडेंट, दो कलाकार गंभीर रूप से घायल
मुंबई। फिल्म ‘पुष्पा 2’ की टीम का एक भयानक बस एक्सीडेंट हो गया है। टीम के सदस्य शूटिंग के बाद तेलंगाना से आंध्र प्रदेश की ओर लौट रहे थे कि रास्ते में उनका बस सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बस से टकरा गई। इस बस दुर्घटना में ‘पुष्पा 2’ टीम के कई कलाकारों को चोट लगी है बताया जा रहा है कि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हालांकि अभी तक इस दुर्घटना के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है।बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट नारकेटपल्ली के पास हैदराबाद-विजयवाड़ा हाइवे पर हुआ।
गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म ‘पुष्पा ‘को लोगों ने काफी पसंद किया था। अल्लू अर्जुन इसमें एक नए गेटअप में नजर आए थे और अपने अभिनय से उन्होंने लोगों को चौंकाया भी था। दर्शकों ने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को खूब पसंद नहीं किया था।